भारतीय ड्राइवर आदित्य पटेल ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इतिहास रचते हुए सिडविन फेस्टीवल ऑफ स्पीड में जेके एशिया सिरीज की अंतिम रेस में पहला स्थान कब्जा लिया जबकि उनके टीम साथी अखिल खुशलानी दिन की पहली रेस में दूसरे स्थान पर रहे।
चेन्नई के पटेल ने यूरोइंटरनेशनल का प्रतिनिधित्व करते हुए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के 5.14 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दस लैप की रेस पूरी करने में 20 मिनट 13.116 सेकंड का समय लेते हुए सबको पीछे छोड़ दिया। चैंपियनशिप में पदार्पण करने वाले दक्षिण अफ्रीका के एस्टन हेयर पहली रेस में पहले और दूसरी रेस में दूसरे स्थान पर रहे।
रेस के बाद पटेल ने कहा मुझे पहले स्थान पर आने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझसे आगे चल रहे ड्राइवरों ने गलती की जिसका फायदा मुझे मिल गया। मुझे इस ट्रैक पर बेहद मजा आया और घरेलू दर्शकों के आगे रेस जीतने का मजा ही कुछ और है। पटेल दिन की पहली रेस में चौथे स्थान पर रहे।
हैदराबाद के खुशलानी पहली रेस में दूसरे स्थान पर रहे जबकि दूसरी रेस में उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया1 चैंपियनशिप की रेस में पहले स्थान पर चल रहे यूरोइंटरनेशनल के मलेशियाई ड्राइवर नेबील जेफरी पहली रेस में तीसरे नंबर पर रहे जबकि वह दूसरी रेस को पूरा नहीं कर पाए। वहीं मीको रेसिंग के अखिल रवीन्द्र को दोनों रेस में सातवां और उनके टीम साथी विष्णु प्रसाद को पहली रेस में दसवां स्थान और दूसरी रेस में पांचवां स्थान मिला।
उधर जेके टायर फॉक्सवैगन पोलो आर कप की पहली रेस में भारत के अमेया वालवलकर ने ग्रिड पर तीसरे स्थान से शुरुआत करने के बावजूद पहला स्थान हासिल किया और इसके साथ ही चैंपियनशिप पर भी कब्जा कर लिया। उन्होंने 14 मिनट 48.856 सेकंड में रेस पूरी की। पोल पोजीशन से शुरआत करने वाले दक्षिण अफ्रीका के जैफ्री जान क्रूगर दूसरे और अव्डुंबर हेडे तीसरे स्थान पर रहे।
जीत के बाद वालवलकर ने संवाददाताओं से कहा कि अंतिम लैप से पहले तक मैं पिछडा हुआ था लेकिन इसके बाद पहले मैं अव्डुंबर से आगे निकला और फिर जैफ्री को ओवरटेक करने में सफल रहा। मेरे लिए क्वालीफाइंग रेस अच्छी नहीं रही थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं रेस जीतने में सफल रहा।
फॉक्सवैगन पोलो आर कप की दूसरी और इस सत्र की अंतिम रेस में भारत के प्रशांत तरानी सिंह ने पहली बार चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया जबकि मुंजाल साल्वा दूसरे और जैफ्री क्रूगर तीसरे स्थान पर रहे। ट्रैक पर दुर्घटना के कारण रेस में पांच ही लैप पूरे हो पाए। वालवलकर दूसरी रेस में छठे स्थान पर रहे।
इस बीच 15वीं जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप 2012 में एलजीबी फार्मूला 4 की अंतिम रेस में मार्स रेसिंग के विक्रम सरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछली रेस के विजेता वालेस स्पोटर्स के सरोष हटारिया को दूसरे नंबर पर छोड़ दिया।
सरन ने छह लैप की रेस 16 मिनट 19.153 सेकंड में पूरी की जबकि हटारिया उनसे 0.647 सेकंड पीछे रहे। एरम ग्रुप के दिलजीत शाजी को तीसरा स्थान मिला।
इंडियन टूरिंग कार वर्ग में कोयंबटूर की बिग फुटस के एन लीलाकृष्णन ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार दूसरी रेस में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने छह लैप की रेस 14 मिनट 51.489 सेकंड में पूरी की। मोटो रेव इंडिया के बी बालाविजय को दूसरा और सन्नी सिद्धू को तीसरा स्थान मिला।
इंडियन जूनियर टूरिंग कार वर्ग में शनिवार को पहली रेस में पहले स्थान पर रहे मुंबई की टीम गेम ओवर के फहद कुटटी ने एक बार बाजी मार ली। उन्होंने छह लैप की रेस को 16 मिनट 36.084 सेकंड में पूरी की। एस फिरोज खान को दूसरा और मेगा रेसिंग के एस. श्रीराम को तीसरा स्थान मिला। शनिवार को पहली रेस का भी यही परिणाम रहा था।
एमआरएफ चैलेंज की पहली रेस में अमेरिका के कोनोर डाली ने पहला स्थान हासिल किया1 ब्रिटेन के एलिस पावेल को दूसरा और उनके हमवतन हेक्टर हर्स्ट को तीसरा स्थान मिला। शनिवार को दोनों रेस जीतने वाले ब्रिटेन के जार्डन किंग रेस पूरी नहीं कर पाए जबकि भारत के पार्थिव सुरेश्वरन सातवें और भारत के पार्थ घोरपडे 12वें स्थान पर रहे।
दूसरी रेस में जापान के युदाई जिनकावा ने पहला स्थान हासिल किया। बेल्जियम के सैम डेजोंगे दूसरे और हर्स्ट तीसरे स्थान पर रहे1 सुरेश्वरन को छठा और घोरपडे को 12वां स्थान मिला। (वार्ता)