शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 1 सितम्बर 2011 (15:08 IST)

अमेरिकी ओपन : युगल में चमके भारतीय

अमेरिकी ओपन : युगल में चमके भारतीय -
सोमदेव देववर्मन अच्छी शुरुआत के बावजूद अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त एंडी मरे से सीधे सेटों में हार गए लेकिन युगल में भारतीय खिलाड़ियों का लगातार दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन जारी रहा।

पुरुष एकल में भाग ले रहे एकमात्र भारतीय सोमदेव आर्थर ऐस स्टेडियम में दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में मरे से 6-7, 2-6, 3-6 से पराजित हुए। लेकिन महिला एकल के पहले दौर में हारने वाली सानिया मिर्जा ने महिला युगल और लिएंडर पेस ने मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

सानिया और रूस की इलेना वेसनिना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका की समांता क्राफोर्ड और मैडिसन कीज पर 6-2, 6-0 से आसान जीत दर्ज की। वेसनिना ने मिश्रित युगल में पेस के साथ जोड़ी बनाई है। सातवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने रूस की नादिया पेत्रोवा और ब्रिटेन के जेमी मरे की जोड़ी को 6-2, 6-7, 1-0 (10-6) से हराया।

छब्बीस वर्षीय सोमदेव ने मरे की ढीली शुरुआत का फायदा उठाया। मरे को शुरू में गेंद को कोर्ट के अंदर रखने में दिक्कत हो रही थी। सोमदेव ने शुरू में नेट पर अच्छा खेल दिखाकर मरे को ड्राप शाट से चुनौती और उन्हें कोर्ट के चारों तरफ खूब नचाया।

मरे ने बाद में स्वीकार किया कि मैच के शुरू में वह थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने कहा कि मैं शुरू में थोड़ा नर्वस था और मैंने कुछ गलत फैसले किए। मैंने जब थोड़ा शांति से काम लिया तो फिर मैं बेहतर तरीके से गेंद हिट करने लगा। टाईब्रेकर में मरे ने तीखी सर्विस से पाला अपने पक्ष में कर दिया। उन्होंने टाईब्रेकर 7-5 से जीता।

दूसरे सेट के शुरू में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी लेकिन इसके बाद र्मे पूरी तरह से हावी हो गए और उन्होंने बेहतरीन रक्षण और पहली सर्विस पर गजब के नियंत्रण का अच्छा नमूना पेश करते हुए 6-2 से इसे अपने नाम किया।

सोमदेव ने कहा कि उसे जो भी मौके मिले, उसने उनका पूरा फायदा उठाया। जब करीबी टाईब्रेकर के बाद वह दूसरे सेट में आगे हो गया तो मुझे वास्तव में लगा कि उसने मेच पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया है।

सोमदेव ने कहा कि मरे जल्द ही ग्रैंडस्लैम खिताब जीतेगा। उन्होंने कहा कि वह कई बार इसके करीब पहुंचा है। वह जल्द ही ग्रैंडस्लैम जीतेगा। मैं यह नहीं जानता कि वह कौन सा टूर्नामेंट होगा लेकिन अमेरिकी ओपन उसके खेल को भाता है। (भाषा)