मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Zayra Wasim, Film Dangle
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (20:05 IST)

'सीक्रेट सुपरस्टार' ज़ायरा वसीम, जन्मदिन मुबारक

'सीक्रेट सुपरस्टार' ज़ायरा वसीम, जन्मदिन मुबारक - Zayra Wasim, Film Dangle
महज़ 17 साल की उम्र में दो बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा होना, नेशनल अवॉर्ड जीतना और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के दिल को जीतना आसान नहीं रहा हो होगा। हम बात कर रहे हैं 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली ज़ायरा वसीम की जिनका 23 अक्टूबर को जन्मदिन हैं।
 
जायरा ने बताया, 'मुझे यह सुनिश्चित करना था कि बड़े पर्दे पर ऐसा न दिखे की मैं अभिनय कर रही हूं। कई बार ऐसा होता है कि आप एक या दो धुन से चूक जाते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित करना कि मैं इसमें चूक न जाऊं, यह काफी मुश्किल था।
क्या यह कुश्ती सीखने से ज्यादा आसान था? इस पर उन्होंने कहा कि दोनों समान रूप से कठिन थे। जब मैंने पहली बार कुश्ती सीखी तो मुझे डर लग रहा था। मुझे यकीन नहीं था कि मैं इसे निभा पाऊंगी, लेकिन यह मेरे कोच कृपा सर (कृपाशंकर बिश्नोई) के बिना संभव नहीं था।'
ये भी पढ़ें
युकी आगे बढ़े, सानिया और बोपन्ना खिसके