• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuvi, KL Rahul goals in Charity football match
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 5 जून 2016 (10:30 IST)

युवी, राहुल के गोल से कोहली ने बचाया मैच...

युवी, राहुल के गोल से कोहली ने बचाया मैच... - Yuvi, KL Rahul goals in Charity football match
मुंबई। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की अगुवाई में क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स की टीमों के बीच खेला गया चैरिटी फुटबॉल मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। 
 
शनिवार को अंधेरी स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स में अभिषेक के 'प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी' और विराट के 'द विराट कोहली फाउंडेशन' द्वारा आयोजित इस मैच में अभिषेक बच्चन के नेतृत्व में खेली ऑल स्टार्स टीम को निदेशक सुजीत सरकार ने नौवें मिनट में गोल दागकर 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर के ट्रेनर एंटोनियो पेकोरा ने मैच के 37वें मिनट में दूसरा गोल दागकर ऑल स्टार्स टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 
 
क्रिकेटर्स की टीम में भारतीय वन-डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, केएल राहुल, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, हार्दिक पांड्‍या, अजिंक्य रहाणे तथा मनीष पांडे शामिल थे, तो वहीं फिल्म स्टार्स की टीम में अभिषेक और रणबीर के अलावा डिनो मोरिया, सुजीत सरकार, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, विवियन डीसेना और राज कुंद्रा आदि थे।
 
मैच में 0-2 से पिछड़ने के बाद विराट के नेतृत्व वाली ऑल हार्ट्‍स की टीम जबर्दस्त वापसी की। ऑल स्टार्स के दूसरे गोल के 5 मिनट बाद ही सिक्सर किंग युवराज सिंह ने गोल दागकर ऑल हार्ट्‍स टीम का खाता खोला। 
 
युवी के गोल के बाद रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर केएल राहुल ने मैच के 82वें मिनट में 1 और गोल करके विराट की ऑल स्टार्स टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
 
खचाखच भरे स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। फिल्म स्टार्स की टीम के उत्साहवर्धन के लिए शिल्पा शेट्‍टी और सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थीं। यह चैरिटी मैच महाराष्ट्र में सूखा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आयोजित की गई थी।
 
मैच के बाद 'प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी' के कप्तान अभिषेक ने कहा कि यह अच्छा रहा कि मैच ड्रॉहो गया और इससे मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि पिछली बार हम 1 गोल से हार गए थे। मुझे रणवीर और अपनी पूरी टीम पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलकर हम खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
अधूरा ही रह गया सचिन तेंदुलकर का यह सपना...