• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yogeshwar Dutt, Sachin Tendulkar, London Olympics
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (17:08 IST)

योगेश्वर के मुरीद हुए सचिन

योगेश्वर के मुरीद हुए सचिन - Yogeshwar Dutt, Sachin Tendulkar, London Olympics
नई दिल्ली। स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने भले ही लंदन ओलंपिक के कांस्य से अपग्रेड हुए रजत पदक लेने से अनिच्छा जाहिर करते हुए बहुत से लोगों को हैरत में डाल दिया हो लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनकी इस जबर्दस्त खेल भावना के मुरीद हो गए हैं।
लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रूस के स्व. बेसिक कुदुखोव के डोपिंग टेस्ट में विफल होने के बाद उनका पदक वापस ले लिया जाएगा जिससे कांस्य जीतने वाले योगेश्वर का रजत पदक पक्का हो गया है। हालांकि योगेश्वर ने खेल भावना का परिचय देते हुए यह पदक कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने देने के लिए कहा था। 
 
योगेश्वर ने कहा कि बेसिक कुदुखोव एक बेहद शानदार पहलवान थे। उनका मृत्यु के पश्चात डोप टेस्ट में नाकाम हो जाना दुखद है। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं। अगर हो सके तो ये मेडल उनके परिवार के पास ही रहने दिया जाए। यह उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।
 
रियो में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सचिन ने योगेश्वर की तारीफ करते हुए ट्विटर पर कहा- 'सोने का दिल है योगेश्वर आपका। आपने जबरदस्त खेल भावना का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है। आपके इस कदम और उपलब्धियों पर गर्व है।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'मिनी आईपीएल' की योजना फिलहाल नहीं : ठाकुर