शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mini IPL, BCCI, Anurag Thakur, Twenty20 International cricket series,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (17:15 IST)

'मिनी आईपीएल' की योजना फिलहाल नहीं : ठाकुर

'मिनी आईपीएल' की योजना फिलहाल नहीं : ठाकुर - Mini IPL, BCCI, Anurag Thakur, Twenty20 International cricket series,
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बोर्ड की अमेरिका में 'मिनी आईपीएल' कराने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के मकसद से पिछले हफ्ते ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज कराई गई थी। इसके अलावा वहां 'मिनी आईपीएल' कराने की भी योजना थी, लेकिन फिलहाल बोर्ड ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
 
ठाकुर ने फ्लोरिडा में इस सीरीज के दौरान कहा कि मिनी आईपीएल कराने में सबसे बड़ी समस्या समय की है। उन्होंने कहा कि हमें दोनों देशों के बीच समय के अंतर को देखना होगा।
 
भारत में आईपीएल 7 से करीब 11 बजे तक होता है और इसलिए अमेरिका में ऐसी जगह हमें मैच कराने होंगे जिसका समय भारत के हिसाब से हो। भारत में मैचों का प्रसारण रात में होना जरूरी है, क्योंकि यह सबसे बड़ा मसला है।
 
उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर घरेलू प्रशंसकों को नहीं गंवा सकते हैं, क्योंकि वे सबसे अहम होते हैं, चाहे आप देश के बाहर ही खेलें। हमें मिनी आईपीएल कराने से पहले यह देखना होगा कि अमेरिका के किस हिस्से में मैच कराए जा सकते हैं और यही सबसे बड़ी समस्या है।
 
बीसीसीआई अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि फिलहाल बीसीसीआई की आईपीएल को देश के बाहर आयोजित करने की योजना नहीं है तथा हम देश के बाहर आईपीएल कराने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन इसके लिए कई और विकल्प हैं जिसके बारे में आने वाले समय में विचार किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने ही जून में विदेश में मिनी आईपीएल कराने की योजना बनाई थी। ठाकुर ने कहा था कि बोर्ड सितंबर में यह टूर्नामेंट करा सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वॉर्नर ने श्रृंखला जीतने के बाद पिचों की आलोचना की