• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yashodhara Raje Scindia, international shooting competition
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 2 जून 2016 (19:45 IST)

खेलमंत्री सिंधिया ने दी स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई

Yashodhara Raje Scindia
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की मनीषा कीर और प्रगति दुबे को गुरुवार को यहां खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शूटिंग अकादमी की शूटर मनीषा कीर और प्रगति दुबे ने फिनलैंड के ओरिमेंटला में आयोजित 8वें इंटरनेशनल शॉटगन कप के टीम ट्रेप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
 
सिंधिया ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि स्वर्ण पदक जीतकर इन लाड़ली लक्ष्‍मियों ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है तथा यह अभी शुरुआत है। भविष्य में इसी तरह पदक जीतकर अन्य खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनना है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम