• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wrestling Federation of India denies dropping Sushil from Rio list
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मई 2016 (15:35 IST)

डब्ल्यूएफआई ने कहा अभी भी ओलिंपिक की दौड़ में हैं सुशील कुमार

डब्ल्यूएफआई ने कहा अभी भी ओलिंपिक की दौड़ में हैं सुशील कुमार - Wrestling Federation of India denies dropping Sushil from Rio list
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उसने  भारतीय ओलिंपिक संघ को ओलिंपिक संभावितों की कोई सूची भेजी है जिसमें सुशील कुमार का नाम नहीं है। महासंघ ने कहा कि दो बार के पदक विजेता सुशील अभी भी  दौड़ में हैं।

महासंघ ने स्पष्ट किया कि यूनाइटेड विश्व कुश्ती में यह आम चलन है कि विभिन्न  ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में अपने अपने भारवर्ग में कोटा हासिल कर चुके  खिलाड़ियों की सूची आईओए को भेजी जाती है।
 
इसने कहा कि सूची में सुशील का नाम नहीं होने के यह मायने नहीं है कि वे रियो नहीं  जाएंगे। इसने कहा कि अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह ट्रायल के बाद इस पर फैसला लेंगे । डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि संभावित खिलाड़ियों की सूची  डब्ल्यूएफआई ने नहीं बल्कि युनाइटेड विश्व कुश्ती ने भेजी है। सभी ट्रायल पूरे होने के  बाद विश्व कुश्ती को उन पहलवानों की सूची भेजी जाती है जो अपनेअपने भारवर्ग में  कोटा हासिल करते हैं। 
 
उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि पुरुषों की 74 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में  सुशील या नरसिंह यादव में से कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि  ट्रायल पर फैसला अभी बाकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ताना मारने पर स्टम्प से ली क्रिकेटर की जान