गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket, Bangladesh, death
Written By
Last Modified: ढाका , गुरुवार, 12 मई 2016 (16:24 IST)

ताना मारने पर स्टम्प से ली क्रिकेटर की जान

ताना मारने पर स्टम्प से ली क्रिकेटर की जान - Cricket, Bangladesh, death
ढाका। बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टम्प से पीटकर जान ले  ली चूंकि उसने एक नोबॉल को लेकर अंपायर को ताना मारा था। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 16 बरस के बाबुल शिकदार कल ढाका में अपने दोस्तों के साथ  एक मैच खेल रहा था जब उसे आउट करार दिया गया।
स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि शिकदार ने कहा कि अंपायर ने  गेंद को नोबॉल करार देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया है। अंपायर ने पिछली  गेंद को भी नोबॉल करार दिया था।
 
हसन ने कहा कि इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टम्प उठाकर  शिकदार को सिर के पीछे दे मारा। वह मैदान पर गिर गया और अस्पताल जाते समय  उसकी मौत हो गई। पुलिस बल्लेबाज की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हो  गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र के कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित