बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wrestler Narsingh Yadav, WFI, Indian star wrestler
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 25 जुलाई 2016 (16:34 IST)

नरसिंह बेकसूर है, यह साजिश है : डब्ल्यूएफआई

Other Sports News
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने सोमवार को डोप टेस्ट में नाकाम रहे नरसिंह यादव का समर्थन करते हुए कहा कि उसके खिलाफ साजिश की गई है। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महासंघ का मानना है कि नरसिंह बेकसूर है और हम उसका पूरा साथ देंगे।
उन्होंने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महासंघ का मानना है कि नरसिंह बेकसूर है। उसके साथ अन्याय हुआ है और हमें उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा। मैं नरसिंह को इस समस्या से निकालने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि वह ओलंपिक में 74 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करके पदक जीत सके। 
 
उन्होंने कहा कि नरसिंह का रिकॉर्ड साफ-सुथरा रहा है और ओलंपिक से ठीक पहले इस तरह का कदम उठाकर वह अपने करियर को खत्म करने की बेवकूफी नहीं करेगा। नरसिंह और अपने पहलवानों को बचाना हमारा फर्ज है। नरसिंह का साफ-सुथरा रिकॉर्ड रहा है तथा वह डोप टेस्ट से कभी पीछे नहीं हटता है। 
 
सिंह ने कहा कि नरसिंह ने हमसे लिखित में शिकायत की है कि उसके खिलाफ साजिश की गई है और मेरे साथ पूरे देश को उस पर भरोसा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार को नाडा की अंतिम सुनवाई में नरसिंह पाकसाफ निकलेगा जिसका नतीजा अगले दिन आएगा।
 
उन्होंने कहा कि नाडा की समिति इस मसले पर बुधवार को अंतिम सुनवाई करेगी। मुझे उम्मीद है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा और गुरुवार को तस्वीर साफ होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के नाम पर कलंक...