• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Finals table tennis, Abhay Prshalm, Abhay chhajlni
Written By सीमान्त सुवीर

इंदौर के अभय प्रशाल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 32 टे.टे. खिलाड़ियों में जंग

World Finals
प्रदेश की खेल राजधानी इंदौर में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन और इलेवन स्पोर्ट्‍स मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व की प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स' स्पर्धा  22 जनवरी से अभय प्रशाल में प्रारंभ होने जा रही है। इसका औपचारिक शुभारंभ आज सुबह 11 बजे होगा, जबकि मुकाबले सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। 
जूनियर बालक-बालिकाओं के वर्ग की सबसे बड़ी 25 लाख रुपए (36 हजार डॉलर) की इनामी राशि वाली इस स्पर्धा में 18 देशों के चुनिंदा 32 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंच गए हैं। स्पर्धा का फाइनल 24 जनवरी को खेला जाएगा। गुरुवार के दिन दुनियाभर से आए सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों ने अभ्यास करके जमकर पसीना बहाया। 
अभयजी के मार्गदर्शन में हुई तैयारियां : अभय प्रशाल में स्पर्धा की सभी तैयारियों को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष अ‍भय छजलानी के मार्गदर्शन में अंतिम रूप दिया गया।

एसोसिएशन के चेयरमैन ओम सोनी और महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि स्पर्धा के मुकाबले 4 टेबलों पर सुबह और शाम के सत्र में खेले जाएंगे। सुबह का सत्र 9 से 12 तक और शाम का सत्र 4 से 7 बजे तक चलेगा। 
 
पहली बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 32 जूनियरों का जौहर : ओम सोनी के अनुसार स्पर्धा के अंतरराष्ट्रीय रैफरी एस. गणेशन वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के चीफ रैफरी होंगे जबकि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने अल्जीरिया के मौनिर बैस्साह को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इंदौर के दर्शक पहली बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 32 जूनियर बालक-बालिकाओं के रोमांचकारी खिलाड़ियों के जौहर से रूबरू होंगे।
भारत को मिला तोहफा : सोनी ने यह भी बताया कि ऐन वक्त पर कतर के खिलाड़ी एल्नागार की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने भारत के एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में उतारने के लिए सिद्धेश पांडेय को अनुमति दे दी। इस तरह स्पर्धा में अब बालक वर्ग में मुदित दाणी, सिद्धेश पांडेय और बालिका वर्ग में अर्चना कामत भारत की चुनौती पेश करने जा रहे हैं। 
अभय प्रशाल को दुल्हन की तरह सजाया : अभय प्रशाल को विश्व की प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स' स्पर्धा के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। फ्लोर पर खिलाड़ियों के लिए विशेष मैट लगाई गई है और खेलते वक्त विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के रिफ्लेक्शंस में बाधा नहीं आए, इसके लिए काले परदे लगाए गए हैं। 
 
जियो देगा वर्ल्ड टेबल टेनिस फाइनल्स में विशेष सुविधा : वर्ल्ड टेबल टेनिस फाइनल्स के दौरान जियो डिजीटल लाइफ पार्टनर भी अभय प्रशाल परिसर में विशेष सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। जियो द्वारा पूरे परिसर को हाईस्पीड इंटरनेट एवं वाई-फाई से हाईटेक करेगा। ये सुविधाएं खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों के लिए नि:शुल्क रहेंगी। इस स्पर्धा का मुख्य प्रायोजक इलेवन स्पोर्ट्‍स मुंबई है। इसके अलावा अन्य प्रायोजक हैं भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल एवं युवक कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन और देना बैंक। 
अभय प्रशाल में विद्यार्थियों के लिए विशेष गैलरी : इंदौर के छात्र जगत के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी आंखों के सामने वर्ल्ड टेबल टेनिस फाइनल्स के दौरान देखना अपने आप में अनूठा रहने जा रहा है। अभय प्रशाल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एक गैलरी पूरी तरह से स्कूली छात्रों के लिए आरक्षित रहेगी। 
 
चार माह में दो विश्व स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर में : मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन देश का ऐसा पहला संगठन है जो चार माह के अंतराल में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले अभय प्रशाल में ही इंडियन जूनियर तथा कैडेट ओपन अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा का सफल आयोजन हो चुका है। इस तरह के आयोजन पूरे प्रदेश में इस खेल का आदर्श वातावरण बनाने में महती भूमिका अदा करते हैं।  
 
टूर्नामेंट में खेलेंगे दुनिया के ये सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी
 बालिकाएं : जियामुआ हू (ऑस्ट्रेलिया), ब्रूना तकाशी (ब्राजील), लेटिसिया नाकादा (ब्राजील), शिया-सुआन लिन (चीनी ताइपे), पो-सुआन लिन (चीनी ताइपे), अमीरा सरी (मिस्र), पॉलिन चेसलिन (फ्रांस), चेंग झू झू (हांगकांग), अर्चना गिरीश कामत (भारत), मीयू कीहारा (जापान), सेरी पार्क (कोरिया), एडिना दियाकोनू (रोमानिया), एंद्रिया ड्रेगोमैन (रोमानिया), शुआन झांग (स्पेन), तामोवान खेतखुवान (थाईलैंड), एंजेला गुआन (अमेरिका)।
 
बालक : इसाक जॉली (ब्राजील), चुन यू साई (चीनी ताइपे), यूसुफ आब्देल अजीज (मिस्र), हेल्सन वीरसिंघे (इंग्लैंड), जोना श्ली (जर्मनी), मुदित दाणी, सिद्धेश पांडेय (भारत), ताकूतो इजूमो (जापान), तोमोकाजू हारीमोतो (जापान), जेयूहान एन (कोरिया), अब्दुल वहाब, मोहम्मद (कतर), अब्दुल रहमान (कतर), क्रिस्टियन प्लीटा (रोमानिया), डार्को जॉर्गिक (स्लोवेनिया), कार्लोस वेड्रिल (स्पेन), अल खदरावी अली (सऊदी अरब) तथा काई झांग (अमेरिका)।