बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World champion defeated by a child in chess
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (15:10 IST)

शतरंज में बच्चे से हारा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए कौन है वो...

शतरंज में बच्चे से हारा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए कौन है वो... - World champion defeated by a child in chess
15 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन मैग्नस कार्लसन को एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में हरा दिया है। इस विजय से उन्होंने कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार 3 बाजियां जीती थीं।

खबरों के अनुसार, पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद की मैग्‍नस कार्लसन पर यह जीत अप्रत्याशित रही। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

आठवें दौर में प्रज्ञानानंद ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से 8 अंक हो गए हैं और वे आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को आखिर इतने 'आराम' की जरूरत क्यों है?