• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Badminton Association, Badminton Tournament Site
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (17:47 IST)

बीडब्ल्यूएफ अगले महीने करेगा टूर्नामेंट स्‍थल का फैसला

World Badminton Association
कुआलालंपुर। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) 2019 में होने वाले अपने 3 बड़े टूर्नामेंटों  के आयोजन स्थल का फैसला अगले महीने करेगा। बैडमिंटन की इस विश्व संचालन संस्था  ने बीडब्ल्यूएफ को पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के आयोजन के लिए जापान के टोकियो  और स्विट्जरलैंड के बासेल से बोली मिली हैं।
 
डेनमार्क के कोलडिंग और पोलैंड के काटोविस ने बीडब्ल्यूएफ विश्व सीनियर चैंपियनशिप  2019 की मेजबानी का दावा पेश किया। चेक गणराज्य की राजधानी प्राग ने बीडब्ल्यूएफ  विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2019 की मेजबानी के लिए बोली लगाई है।
 
बीडब्ल्यूएफ परिषद इन दावों पर इस साल के आखिर में जमैका के मोंटेबो बे में होने वाले बैठक मतदान के जरिए फैसला करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली और टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है जेएससीए स्टेडियम