• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Women Hockey League kicks starts with Delhi taking on Odisha
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2025 (19:11 IST)

पहली महिला हॉकी इंडिया लीग रविवार से शुरू, पहला मैच दिल्ली बनाम उड़ीसा

Hockey League
दिल्ली एसजी पाइपर्स रविवार को यहां शुरू होने वाली महिला हॉकी इंडिया लीग (डब्ल्यूएचआईएल) में ओडिशा वॉरियर्स से भिड़ेगी।WHIL मुकाबले मारंग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में खेले जायेंगे जहां एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है।

दिल्ली एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने कहा, ‘‘हम बहुत उत्साहित हैं कि महिला एचआईएल आखिरकार शुरू हो रही है और हम (दिल्ली एसजी पाइपर्स) पहला मैच खेल रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि अन्य टीमों की तुलना में हमारी टीम काफी युवा है और हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जैसे जैसे लीग आगे बढ़ेगी, उन्हें भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। हमने अच्छी तैयारी की है और हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगायेंगे। ’’

ओडिशा वॉरियर्स टीम की कप्तान नेहा गोयल ने लीग से मिलने वाले वित्तीय फायदों की बात करते हुए कहा, ‘‘एचआईएल खिलाड़ियों को वित्तीय स्थिरता देगा और विशेषकर उन खिलाड़ियों के लिए जो अभी तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाई हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह लीग निश्चित रूप से अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को हॉकी को करियर के रूप में देखने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगी। ’’उद्घाटन समारोह के दौरान झारखंड के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ अपनी विरासत का प्रदर्शन करेंगे।(भाषा)