शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon Tennis Grand Slam, Serena Williams, Venus Williams, Wimbledon
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (16:47 IST)

सेरेना और वीनस 'विम्बलडन' के अगले दौर में

Wimbledon Tennis Grand Slam
लंदन। दुनिया की नंबर एक और गत चैंपियन सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में हमवतन अमेरिकी क्रिस्टिना मैकहाले को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 6-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
6 बार की विम्बलडन चैंपियन सेरेना विम्बलडन में शुरुआती दौर से बाहर होने से बच गईं, अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए जर्मनी की अनिका बेक से भिड़ेंगी।
 
उनकी बहन और 5 बार की चैंपियन वीनस विलियम्स बारिश बाधित मैच के बाद अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रहीं, उन्होंने रूस की युवा दारिया कासातकिना को 7-5, 4-6, 10-8 से पराजित किया।
 
अब वे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन की 8वीं वरीय कार्ला सुआरेज नावारो से भिड़ेंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चेंगदू ग्रांप्री में हरिका द्रोणवल्ली को बढ़त