शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Harika Dronavlli
Written By
Last Modified: चेंगदू (चीन) , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (23:14 IST)

चेंगदू ग्रांप्री में हरिका द्रोणवल्ली को बढ़त

Other Sports News
चेंगदू (चीन)। भारत की ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने चीन की महिला ग्रैंडमास्टर टेन झोंग्यी पर शानदार जीत के साथ यहां फिडे महिला ग्रांप्री के पहले दौर के बाद एकल बढ़त बना ली है।
 
अपनी दूसरी ग्रांप्री प्रतियोगिता में खेल रही पच्चीस साल की हरिका पहले दौर में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय कोनेरू हंपी ने पहले दौर में जार्जिया की ग्रैंडमास्टर खोतेनाशविली बेला से ड्रॉ खेला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए द्रविड़, धोनी से मिल सकते हैं कुंबले