शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid, Mahendra Singh Dhoni, Anil Kumble, Indian cricket team
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (23:18 IST)

भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए द्रविड़, धोनी से मिल सकते हैं कुंबले

Cricket News
बेंगलुरु। नवनियुक्त मुख्य राष्ट्रीय कोच अनिल कुंबले भारत ‘ए’ टीम के कोच राहुल द्रविड़ और सीनियर टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने की योजना बना रहे हैं।
पता चला है कि कुंबले अंडर 19, ए और सीनियर टीमों के बारे में चर्चा करना चाहते हैं जिससे कि मुख्य टीम के लिए खिलाड़ियों की कमी नहीं हो। द्रविड़ से चर्चा करके कुंबले को संभवत: अंडर 19 और ए टीम में मौजूद प्रतिभा के बारे में पता चलेगा।
 
फिलहाल भारत ए टीम के गेंदबाज भी एनसीए में सीनियर भारतीय टीम के सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। कुंबले ए टीम के स्पिनरों जयंत यादव और शाहबाज नदीम पर करीबी नजर रखे हुए हैं। दोनों टीमों ने बीसीसीआई.टीवी से कहा कि कुंबले का मार्गदर्शन बहुमूल्य है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 122 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज