विम्बलडन में सेरेना और केर्बर में होगी 'ताज' की जंग
लंदन। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को रूस की एलेना वेस्नीना को 6-2, 6-0 से रौंदकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला चौथी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा। केर्बर ने दूसरे सेमीफाइनल में सेरेना की बड़ी बहन वीनस को 6-4, 6-4 से हराया।
सेरेना और केर्बर इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भिड़ी थीं, जहां केर्बर ने नंबर एक खिलाड़ी को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
सेरेना के पास अब केर्बर से उस हार का बदला चुकाने और अपना 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा। यदि सेरेना ऐसा कर पाती हैं तो वे ओपन युग में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। (वार्ता)