• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon, Serena Williams
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (22:29 IST)

सेरेना ने जीता बहनों का मुकाबला, शारापोवा क्वार्टर फाइनल में

सेरेना ने जीता बहनों का मुकाबला, शारापोवा क्वार्टर फाइनल में - Wimbledon, Serena Williams
लंदन। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बहनों के बहुचर्चित मुकाबले में अपनी बड़ी बहन वीनस को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि मारिया शारापोवा भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही। 
विंबलडन में छठे खिताब की कवायद में लगी अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने यह मैच 6-4, 6-3 से जीता। यह उनकी ऑल इंग्लैंड क्लब में 76वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने वीनस की बराबरी की। सेरेना का अगला मुकाबला विक्टोरिया अजारेंका और बेलिंडा बेनसिच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 
 
इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने से एक साल बड़ी वीनस के खिलाफ 36 विनर और दस ऐस लगाए। यह उनकी वीनस पर 26 मुकाबलों में 14वीं जीत है लेकिन हमेशा की तरह यह उनके लिए बहुत उत्साहजनक अनुभव नहीं रहा। 
 
सेरेना ने कहा, ‘आपने जिसका अनुसरण किया हो और जिसे आप बहुत अधिक चाहते हों और जो आपकी दुनिया में सबसे अच्छी सहेली हो, उसे हराकर बहुत अच्छा नहीं लगता। इस तरह के मैच खेलना आसान नहीं होता है।’ 
 
सेरेना ने शुरू में ही वीनस की सर्विस तोड़ दी थी लेकिन बड़ी बहन ने जल्द ही ब्रेक प्वाइंट लेकर वापसी की। इसके बाद हालांकि सेरेना ने वीनस को कोई मौका नहीं दिया। 
 
चौथी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी शारापोवा को कजाखस्तान की जारिना डियास के खिलाफ जूझना पड़ा। उन्होंने एक घंटा 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शारापोवा को अब अमेरिका की कोको वांडेवीगे का सामना करना है, जिन्होंने चेक गणराज्य की छठी वरीय लूसी सैफरोवा को 7-6, 7-6 से उलटफेर का शिकार बनाया। 
 
अमेरिका की एक अन्य खिलाड़ी मेडिसन कीज भी अंतिम आठ में पहुंच गयी हैं। इस 21वीं वरीय खिलाड़ी ने बेलारूस की ओल्गा गोवोत्र्सोवा को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया।
 
पुरुष वर्ग में फ्रांस के 21वें वरीय रिचर्ड गास्केट ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 7-5, 6-1, 6-7, 7-6 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। गास्केट ने इस तरह से पिछले साल की हार का बदला चुकता कर दिया जब वह नौ मैच प्वाइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहे थे। 
 
गास्केट ने 2007 के बाद पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्हें अब तीसरे वरीय स्टैन वावरिंका और डेविड गोफिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस बीच गैरवरीयता प्राप्त वासेक पोसपिसिल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे कनाडाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सर्बिया के विक्टर ट्रोइस्की को 4-6, 6-7, 6-4, 6-3, 6-3 से पराजित किया। 
 
पोसपिसिल से पहले कनाडा के जिन खिलाड़ियों ने विंबलडन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, उनमें राबर्ट पावेल (1908, 1910 और 1912) और मिलोसा राओनिक (2014) शामिल हैं। विश्व में 56वें नंबर के पोसपिसिल ने चार दौर में अब तक तीसरी बार पांच सेट का मुकाबला जीता। उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 2013 के चैंपियन एंडी मरे या क्रोएशिया के इवो कालरेविच से भिड़ना होगा। (भाषा)