• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon runner-up Milos Raonic out of Olympics over Zika fears
Written By
Last Modified: पेरिस , शनिवार, 16 जुलाई 2016 (14:08 IST)

राओनिच, हालेप जीका वायरस के कारण ओलंपिक से हटे

राओनिच, हालेप जीका वायरस के कारण ओलंपिक से हटे - Wimbledon runner-up Milos Raonic out of Olympics over Zika fears
विम्बलडन के उप विजेता मिलोस राओनिच और दुनिया की पांचवें नंबर की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जीका वायरस के खतरे को देखते हुए रियो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी 25 वर्षीय राओनिच ने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की।
कनाडा के इस खिलाड़ी ने लिखा, 'यह मैं बड़े दुख से बता रहा हूं कि मैं रियो 2016 ओलंपिक खेलों में भागीदारी से हटने की घोषणा कर रहा हूं।' हालेप ने भी फेसबुक पेज पर हटने की घोषणा की।
 
उन्होंने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खेद हो रहा है कि मैं ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लूंगी। मेरे फैसले का कारण जीका वायरस से संबंधित स्वास्थ्य खतरा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल और कप्तान विराट कोहली ने भारत को बढ़त दिलाई