गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon Rain Andy Murray Roger Federer
Written By
Last Updated :लंदन , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (17:40 IST)

मरे-फेडरर के मैच में बारिश नहीं बनेगी 'खलनायक'

मरे-फेडरर के मैच में बारिश नहीं बनेगी 'खलनायक' - Wimbledon Rain Andy Murray Roger Federer
लंदन। गत चैंपियन एंडी मरे और सात बार के चैंपियन स्विट्‍जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच मौजूदा विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में आज होने वाले हाईवोल्टेज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बारिश कोई बाधा नहीं पहुंचा पाएगी।
              
सेंटर कोर्ट पर ऐसी छत है जो बारिश की स्थिति में बंद की जा सकती है, जिससे मुकाबलों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचेगी। इस तरह के बंदोबस्त का फायदा स्थानीय खिलाड़ी जोहाना कोंटा तथा सिमोना हालेप के बीच हुए मुकाबले में मिला था और यह मुकाबला बारिश के बावजूद बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो गया था। 
              
उल्लेखनीय है कि सेंटर कोर्ट पर बंद होने वाली छत बनी हुई है लेकिन नंबर वन कोर्ट पर यह काम 2019 तक पूरा होगा। नंबर वन कोर्ट पर दूसरी सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच और टामस बेर्दिच के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की आशंका में खेला जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाज सोत्सोबे पर लगा 8 वर्ष का प्रतिबंध