शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon Championships, Roger Federer, Martina Navratilova
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (00:12 IST)

'विम्‍बलडन' में फेडरर ने की नवरातिलोवा की बराबरी

Other Sports News
लंदन। रोजर फेडरर ने यहां लगातार सेटों में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ मार्टिना नवरातिलोवा के सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन जापान के केई निशिकोरी और महिला वर्ग में एग्निस्का रादवांस्का का सफर चौथे दौर में ही थम गया। 
सात बार के चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-2, 6-3, 7-5 से हराकर 14वीं बार विम्‍बलडन के अंतिम आठ में प्रवेश किया। उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गए इस मैच में जीत से नवरातिलोवा के 306 मैचों में जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। 
 
फेडरर बुधवार को क्वार्टर फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त क्रोएिशयाई खिलाड़ी मारिन सिलिचि से भिड़ेंगे जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी के पसली की चोट के कारण आधे मैच से हटने के बाद अंतिम आठ में प्रवेश किया। जापानी खिलाड़ी निशिकोरी शुरू से ही परेशानी में दिखे। वे सिलिच के खिलाफ कोर्ट दो पर जब 1-6, 1-5 से पीछे चल रहे थे तो उन्होंने चिकित्सकों और ट्रेनर से सलाह ली और आखिर में हटने का फैसला किया। 
 
हाल में पसली की चोट से जूझने वाले निशिकोरी पहले सेट से जूझते हुए नजर आए। दस मिनट के अंदर ही सिलिच ने स्कोर 5-0 कर दिया। इस क्रोएशियाई ने पहला सेट केवल 16 मिनट में जीता। निशिकोरी ने दूसरे सेट के शुरू में सिलिच की सर्विस तोड़ी लेकिन इसके बाद वह एक भी अंक नहीं जीत पाए। 
 
इस बीच महिला वर्ग में तीसरी वरीय रादवांस्का चौथे दौर में उलटफेर का शिकार बन गईं। उन्हें स्लोवाकिया की 19वीं वरीय डोमिनिका चिबुलकोवा ने तीन घंटे तक चले मैच में 6-3, 5-7, 9-7 से हराया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन एंजलिक केरबर ने हालांकि आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 
 
इस चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी खिलाड़ी ने जापान की मिसाकी दोइ को 6-3, 6-1 से हराया। केरबर अगले दौर में रोमानिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप से भिड़ेंगी जिन्होंने अमेरिका की नौवीं वरीय मेडिसन कीज को तीन सेट तक चले संघषर्पूर्ण मैच में 6-7, 6-4, 6-3 से हराया। रूस की 21वीं वरीय अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। उन्होंने अमेरिका की कोको वांडेवेगे को 6-3, 6-3 से पराजित किया। 
 
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें सेरेना विलियम्स या स्वेतलाना कुजनेत्सोवा से भिड़ना होगा। कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा ने भी चेक गणराज्य की 28वीं वरीय लूसी सैफरोवा को 6-2, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। वे पहली बार विंबलडन के अंतिम आठ में पहुंची हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पवित्र रमजान महीने में सैकड़ों बेकसूर लोगों का खून बहा