मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wiaan Mulder declares innings before 400 in honour of Brian Lara
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (11:57 IST)

लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे मुल्डर लेकिन सम्मान में की पारी घोषित, जानें क्या कहा

wiaan mulder
South Africa vs Zimbabwe 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने कहा कि उन्होंने ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला किया क्योंकि उनका मानना ​​है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ‘रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं’।
 
मुल्डर ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन की पारी खेली लेकिन टीम की पारी को 626 रन पर घोषित कर दिया जबकि वह लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे।

मुल्डर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है। दूसरा, ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा। मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं।’’
 
लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीग में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।  (भाषा)

ये भी पढ़ें
पिता और भाई के जाने के बाद बहन बनी आकाश दीप की ताकत, खुद कैंसर से जूझती रही