सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Want to be Usain Bolt businessman
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जनवरी 2019 (16:33 IST)

उसेन बोल्ट ने छोड़ा फुटबॉलर बनने का इरादा, बनना चाहते हैं व्‍यवसायी

Usain Bolt
किंगस्टन (जमैका)। महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ हाथ आजमाने के बाद पेशेवर फुटबॉल में करियर बनाने का इरादा छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, अब मैं व्यवसायी बनने का प्रयास कर रहा हूं।


इस 32 वर्षीय धावक ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने पेशेवर फुटबॉलर बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। हालांकि किंगस्टन में सोमवार को बोल्ट ने कहा कि वे अपने व्यावसायिक करियर पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं।

टेलीविजन जमैका ने बोल्ट के हवाले से कहा, मैं यह नहीं कहना चाहता कि इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया, लेकिन मुझे लगता है कि हमने प्रयास किया, उस तरह नहीं जिस तरह करना चाहिए था और आपने सबक सीखा, आप चीजों को जीते हैं और सबक सीखते हैं।

उन्होंने कहा, यह काफी अच्छा अनुभव रहा। मैंने टीम में रहने का लुत्फ उठाया और यह ट्रैक एवं फील्ड से अलग है। यह काफी मजेदार रहा। बोल्ट ने कहा, खेल जीवन खत्म हो गया है, इसलिए मैं अलग व्यवसायों पर ध्यान लगा रहा हूं, काफी योजनाएं हैं और अब मैं व्यवसायी बनने का प्रयास कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे : जब आगाज़ ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा?