रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wales in semi final
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जुलाई 2016 (10:50 IST)

वेल्स का सेमीफाइनल में पुर्तगाल से सामना

Wales in semi final  यूरो कप वेल्स की टीम बेल्जियम यूरो कप के सेमीफाइनल पुर्तगाल
लिली। यूरो कप में लगातार शानदार परिणाम दे रही वेल्स की टीम ने जबर्दस्त आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम को 3-1 से मात देकर यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना पुर्तगाल से होगा। 
         
वेल्स की तरफ से कप्तान एश्ले विलियम्स (30), हाल राबसन कानू (55) और सैम वोक्स (85) ने गोल किए। राबसन कानू ने बेहद ही दिलचस्प एवं बेहतरीन अंदाज में गोल दागकर स्टेडियम सहित दुनियाभर के फुटबालप्रेमियों का दिल जीत लिया। वहीं दूसरी तरफ बेल्जियम की तरफ से एकमात्र गोल रदजा नैनगोलान ने 13 वें मिनट में किया। 
    
वेल्स की टीम पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। अंतिम चार में टीम को स्टार खिलाड़ियों से सजी पुर्तगाल की मुश्किल चुनौती से रुबरु होना पड़ेगा। वेल्स इससे पहले वर्ष 1958 के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जो किसी बड़े टूर्नामेंट में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।(वार्ता)   
 
ये भी पढ़ें
विंबलडन में हार का गुस्सा सोशल मीडिया पर, एंडरसन को जान से मारने की धमकी