शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand played out a draw with Veslin Topalov
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (09:52 IST)

आनंद ने टोपालोव से खेला ड्रॉ, संयुक्त चौथे स्थान पर रहे

Viswanathan Anand
शमकीर (अजरबेजान)। विश्वनाथन आनंद ने मंगलवार को यहां संपन्न शमकीर शतरंज टूर्नामेंट के नौवें और अंतिम दौर में बुल्गारिया के वेस्लिन टोपालोव से ड्रॉ खेला।

आनंद ने टूर्नामेंट का अंत संभावित नौ में से 4.5 अंक जुटाकर किया, जिससे वे संयुक्त चौथे स्थान पर रहे। गत विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने अंतिम दौर में रूस के एलेक्सांद्र ग्रिस्चुक को हराया। एक दौर शेष रहते ही कार्लसन ने खिताब पर कब्जा जमा लिया था।
ये भी पढ़ें
चेपक की पिच पर 4 जीत के बाद भी खुश नहीं हैं धोनी, जानिए क्या है वजह