मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand Oil of International chess
Written By
Last Modified: आइल ऑफ मैन , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (20:51 IST)

आनंद ने जीत के साथ की वापसी

आनंद ने जीत के साथ की वापसी - Viswanathan Anand Oil of International chess
आइल ऑफ मैन। पूर्व विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने शानदार वापसी करते हुए ऑइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत हासिल कर ली।
 
आनंद के अलावा ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और एसपी सेतुरमन ने भी वापसी करते हुए जीत अपने नाम की जबकि द्रोणावल्ली हरिका ने अपनी बाजी ड्रॉ खेल कर अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा। 
 
सुपर ग्रैंडमास्टर आनंद ने निकोलस लुबे को 42 चालों में हराया और ढाई अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए। गुजराती ने 44 चालों में माइकल ब्राउन को समर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया जबकि सेतुरमन ने एंड्र्यू लेजर को हराया। हरिका ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर नाइल्स ग्रैंडेलियस से बाजी ड्रॉ खेली। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में कमिंस की जगह लेंगे टाई