सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand, Chess Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (20:42 IST)

विश्वनाथन आनंद फाइनल राउंड में हारे

विश्वनाथन आनंद फाइनल राउंड में हारे - Viswanathan Anand, Chess Tournament
सेंट लुईस। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को सेंट लुईस रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में रूस के सर्जेई कार्जाकिन से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट का समापन संयुक्त 8वें स्थान से किया। 
 
भारतीय ग्रैंडमास्टर को 8वें और अंतिम राउंड में काफी संघर्ष झेलना पड़ा जबकि इससे पहले उन्होंने 7वें राउंड में वियतनाम के ली क्वांग लिएम से ड्रॉ खेला था तथा 6ठे राउंड में अमेरिका के फाबियानो कारुआना से भी उन्हें अंक साझा करना पड़ा था। 
 
आनंद ने टूर्नामेंट के 8 राउंड में एक राउंड जीता, 5 में ड्रॉ खेला और 2 में उन्हें हार मिली। वे कुल 7 अंक लेकर संयुक्त 8वें स्थान पर रहे। अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन सर्वाधिक 12 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। आखिरी दिन अरोनियन ने 2 राउंड जीते और केवल एक राउंड में ड्रॉ खेला।
 
अमेरिका के हिकारू नाकामूरा और कारूआना 11-11 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि रूस के इयान नेपोनियाची 10 अंकों के साथ चौथे और क्यूबा के लेनियर डोमिनगुएज नौ अंकों के साथ 5वें पायदान पर रहे। ली कुआंग तथा सर्जेई कार्जाकिन संयुक्त 6ठे नंबर पर रहे। दोनों के एकसमान 8 अंक रहे जबकि आनंद, गैरी कास्पारोव, नवारो डेविड संयुक्त 8वें पायदान पर रहे। 
 
शतरंज खिलाड़ियों को अब चैंपियनशिप में ब्लिट्ज खेलना होगा जिसमें कुल 18 गेम होंगे और कुल स्कोर के आधार पर विजेता को डेढ़ लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। भारतीय खिलाड़ी आनंद फिलहाल बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं लेकिन यदि वे ब्लिट्ज में कुछ गेम में जीत दर्ज करते हैं तो वे अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली 'वनडे रैंकिंग' में शीर्ष पर बरकरार