मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vinesh Phogat Vanessa Kaladzinska Pro Wrestling,
Written By
Last Modified: रविवार, 20 जनवरी 2019 (21:55 IST)

प्रो रेसलिंग में विनेश और वानेसा की टक्कर से होगा विस्फोट

प्रो रेसलिंग में विनेश और वानेसा की टक्कर से होगा विस्फोट - Vinesh Phogat Vanessa Kaladzinska Pro Wrestling,
लुधियाना। प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में मुम्बई महारथी और यूपी दंगल की टीमें अपने तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इनमें मुम्बई को मिली-जुली सफलता हासिल हुई है जबकि यूपी दंगल का हाल सीजन दो जैसा होता दिख रहा है।

इन दोनों टीमों की आइकन खिलाड़ियों विनेश फोगाट और वानेसा कालादजिंसकाया के बीच मुकाबले को इस लीग का बड़ा आकर्षण कहा जा रहा है। वानेसा 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन हैं जबकि विनेश ने एक ही साल 2018 में एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीते हैं।
 
अपने पहले मैच में मुम्बई ने पिछली चैम्पियन पंजाब रॉयल्स को हराकर बड़ा उलटफेर किया था जबकि उसे दूसरे मैच में एमपी योद्धा की टीम ने हराया था। वहीं यूपी दंगल को पहले हरियाणा हैमर्स से और फिर दिल्ली सुल्तांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
 
विनेश ने पंजाब रॉयल्स की अंजू और एमपी योद्धा की रितु फोगाट पर आसान जीत दर्ज की है जबकि वानेसा का अब तक का सफर आसान नहीं रहा है। वानेसा हरियाणा हैमर्स की सीमा से मुश्किल से जीत पाईं जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें दिल्ली सुल्तांस की पिंकी ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा महिलाओं के 76 और 57 तथा पुरुषों के 125 किलो पर सबकी निगाहें रहेंगी।
 
महिलाओं के 76 किलो में यूपी दंगल की एस्टोनियाई खिलाड़ी एप मेई के सामने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की मेडल राउंड में पहुंचीं हंगरी की जैनेत नेमेत होंगी। एप मेई ने इवान यारिगुइन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मेडल राउंड में पहुंचीं कैथरीना को सरिता हरा चुकी हैं और अब उसी स्तर की एक अन्य खिलाड़ी बेत्जाबेथ आर्गुएलो के साथ उनकी एक और कड़ी परीक्षा है।
 
इसी तरह पुरुषों के 125 किलो में यूपी दंगल के जॉर्जी का मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मेडलिस्ट बेतसीव व्लाडिस्लाव से होगा, जो यूरोपीय चैम्पियन भी हैं जबकि जॉर्जी एशियाई चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट हैं। मुम्बई टीम के कोच अनूप ने कहा कि यह मुकाबला उनकी टीम के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश के लिहाज से अहम है और उन्हें विश्वास है कि विनेश इस मुकाबले में वानेसा को जरूर हराएंगी।
 
वहीं यूपी टीम के को-ओनर सन्नी कत्याल ने कहा कि उन्होंने जैसा सोचा था, वैसा प्रदर्शन उनके खिलाड़ी नहीं कर पाए हैं। अगर टीम अपनी पूरी क्षमताओं से खेली तो वह किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र 85 स्वर्ण सहित 228 पदकों के साथ बना चैंपियन