शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh, star boxer, professional boxer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (18:53 IST)

'चीन की दीवार' तोड़ने उतरेंगे विजेन्दर सिंह

Vijender Singh
नई दिल्ली। भारत के स्टार प्रो मुक्केबाज विजेन्दर सिंह आगामी एक अप्रैल को मुंबई में चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मैमातियाली की चुनौती को ध्वस्त कर अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे। 
        
31 वर्षीय विजेन्दर ने गत दिसंबर में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को तीन राउंड में ही पीटकर अपना खिताब बरकरार रखा था। विजेन्दर अभी सर्किट में अजेय हैं और ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड की निगरानी में मैनचेस्टर में कड़ी अभ्यास कर रहे हैं। विजेन्दर ने अब तक आठ मुकाबले जीते हैं, जिसमें से सात नॉकआउट रहे हैं। 
     
वहीं 2015 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करने वाले मैमातियाली ने भी अब तक आठ मुकाबले लड़े हैं, जिसमें से उन्होंने सात में जीत दर्ज की है। मुक्केबाजी में चीन की दीवार माने जाने वाले मैमातियाली ने पांच मुकाबलों में नाकआउट में जीत दर्ज की है। चीन के नंबर एक मुक्केकाज मैमातियाली का भारत में यह तीसरा मुकाबला होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक और बैंक लूट लिया आतंकियों ने कश्मीर में