• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh, Dblubia Asia Pacific Super Middleweight,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (21:54 IST)

विजेन्दरसिंह के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की शिकायत

विजेन्दरसिंह के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की शिकायत - Vijender Singh, Dblubia Asia Pacific Super Middleweight,
नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्दरसिंह के खिलाफ डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।  
सूत्रों के अनुसार राजधानी के वसुंधरा इन्क्लेव निवासी उल्हास पीआर ने न्यू अशोक नगर थाने में 30 वर्षीय स्टार मुक्केबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि त्यागराज स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विजेन्दर ने जो शॉर्ट्स पहना था, उसके पीछे की तरफ तिरंगा झंडा बना हुआ था। यह स्पष्ट तौर पर राष्ट्रीय झंडा अधिनियम का उल्लंघन है।
 
उल्हास के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया था। विजेन्दर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के बेहद जबर्दस्त और कांटेदार मुकाबले में हराकर डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेलुगू टाइटंस ने दबंग दिल्ली को हराया