• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (17:46 IST)

विजेंदर की निगाहें चेका के खिलाफ नॉकआउट जीत पर

Other Sports News
नई दिल्ली। भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि वे 17 दिसंबर को यहां पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका के खिलाफ होने वाली बाउट में नॉकआउट जीत दर्ज कर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखने में सफल रहेंगे।
भारत के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने इस साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ जीत दर्ज कर पहला एशिया पैसिफिक खिताब हासिल किया था। विजेंदर और उनके ट्रेनर ली बीयर्ड इस बाउट के लिए अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। ली विजेंदर को दिन के 8-10 घंटे कड़ी ट्रेनिंग करा रहे हैं।
 
विजेंदर ने कहा कि मुझे जीतना होगा और वह भी शानदार जीत दर्ज करनी होगी। इसका मतलब है कि नॉकआउट जीत दर्ज करनी होगी। मैं मुझे मिलने वाली चुनौती से पूरी तरह वाकिफ हूं। चेका बहुत अनुभवी है लेकिन मैं भी दोगुनी मेहनत कर रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा कि ली और मेरे पास यह बिलकुल बेहतरीन रणनीति है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैं चेका के प्रत्येक पंच का कड़ा जवाब दे सकूं। हम मेरे पंच पर काम कर रहे हैं और हमें ट्रेनिंग करते हुए करीब 2 महीने हो गए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी रणनीति उसके खिलाफ कारगर साबित होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौजूदा टीम में है विदेश में जीतने की क्षमता : द्रविड़