• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt, South Africa, 400 meters race,
Written By
Last Modified: केपटाउन , शुक्रवार, 20 मई 2016 (17:43 IST)

उसेन बोल्ट के साथ तैयारी करेंगे वेड वान निकर्क

Usain Bolt
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के 400 मीटर दौड़ के विश्व चैंपियन वेड वान निकर्क रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों को धार देने के लिए धरती के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट के साथ अभ्यास करेंगे।
100 मीटर दौड़ को 10 सेकंड से कम, 200 मीटर दौड़ को 20 सेकंड से कम और 400 मीटर दौड़ को 44 सेकंड से कम में पूरा करने वाले दुनिया के एकमात्र एथलीट निकर्क इस वर्ष 400 मीटर दौड़ में ग्रेनाडा के किरानी जेम्स के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ धावक हैं। निकर्क 100 और 200 मीटर के विश्व चैंपियन बोल्ट के अलावा जमैका के ही योहान ब्लैक के साथ रियो के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे। 
 
निकर्क ने कहा कि मैं बोल्ट और ब्लैक के साथ अभ्यास करने को लेकर खासा उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं और एथलीट के तौर पर खुद को और बेहतर कर सकता हूं। रियो में इन खिलाड़ियों के खिलाफ दौड़ना और उनके ही साथ अभ्यास करना मुझे काफी बेहतर एथलीट बना सकता है। 
 
गत वर्ष बीजिंग विश्व चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले निकर्क को स्प्रिंट कोच ग्लेन मिल्स ने आमंत्रित किया था। मिल्स ने बोल्ट को भी विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। 
 
निकर्क ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों के दौरान कोच मिल्स के साथ काफी समय बिताया है और मिल्स ने उन्हें जमैका में आकर अभ्यास करने के लिए आमंत्रित किया था। 
 
रियो से पहले दक्षिण अफ्रीकी धावक रोम में डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे और इसके बाद बोस्टन जाएंगे। वे 22 जून से डरबन में अफ्रीकी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे, जो ओलंपिक से पहले उनके लिए अभ्यास के तौर पर होगी।  उन्होंने कहा कि वे अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेडरर और मोंफिल्स फ्रेंच ओपन से हटे