• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Gael Monfils,
Written By
Last Modified: पेरिस , शुक्रवार, 20 मई 2016 (17:47 IST)

फेडरर और मोंफिल्स फ्रेंच ओपन से हटे

फेडरर और मोंफिल्स फ्रेंच ओपन से हटे - Roger Federer, Gael Monfils,
पेरिस। 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने रविवार से शुरू हो रहे वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
फेडरर ने जहां पीठ दर्द के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया वहीं 14 रैंकिंग के मोंफिल्स ने वायरल इंफेक्शन के चलते न खेलने का निर्णय लिया है।
 
फेडरर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैंने फ्रेंच ओपन में न उतरने का फैसला लिया है। मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं लेकिन मैं अभी शत-प्रतिशत फिट नहीं हो पाया हूं। मेरे दर्द में सुधार है लेकिन पूरी तरह से फिट न होने की वजह से मैंने इस अहम टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है।
 
34 वर्षीय फेडरर के फ्रेंच ओपन से हटने के बाद उनका लगातार 65 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में खेलने का क्रम भी टूट जाएगा। फेडरर इससे पहले वर्ष 1999 में ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन से हटे थे। उसके बाद पहली बार ऐसा होगा कि वे किसी ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल पाएंगे।
 
मोंफिल्स वर्ष 2008 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे जबकि पिछले वर्ष उन्हें चौथे राउंड में फेडरर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हरिकृष्णन पहली बार अंतरराष्ट्रीय पोडियम पर