सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. usain bolt debuts on the football field
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (15:49 IST)

फर्राटा किंग बोल्ट अब दिखाएंगे फुटबॉल के मैदान पर अपना दम

फर्राटा किंग बोल्ट अब दिखाएंगे फुटबॉल के मैदान पर अपना दम - usain bolt debuts on the football field
आठ बार के ओलंपिक चैंपियन फर्राटा किंग उसेन बोल्ट पेशेवर फुटबॉलर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए ए-लीग के सेंट्रल कोस्ट मराइनर्स के साथ अनिश्चित काल के लिए अभ्यास करेंगे।
 
 
पिछले साल एथलेटिक्स को अलविदा कहने वाले बोल्ट मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक हैं और लंबे समय से फुटबॉल खेलना चाहते हैं। वह जर्मनी, नार्वे और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के लिए खेल चुके हैं।
 
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, क्लब और उसेन बोल्ट के बीच करार पेशेवर फुटबॉल खेलने के करार की गारंटी नहीं देता। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन को हालांकि इसके जरिए पेशेवर फुटबॉल खेलने का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। ए-लीग सत्र अक्टूबर से शुरू हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युवा ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे स्नेहा और जेरेमी