खेल मंत्रालय ने बास्केटबॉल संघ को दी मान्यता
बेंगलुरु। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय बास्केटबॉल संघ (बीएफआई) को राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) के रूप में अपनी मान्यता दे दी है। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (फीबा) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) इससे पहले ही बीएफआई को अपनी मान्यता दे चुका है, लेकिन सरकार से मान्यता मिलने के बाद वह बीएफआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को आयोजित कर सकेगा।
वर्ष 2015 में बीएफआई के गठन के बाद अध्यक्ष के गोविंदराज के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय टीम ने 16 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था जिसमें पुरुष और महिलाओं के विभिन्न आयु वर्गों की स्पर्धाएं शामिल हैं। इसके अलावा बीएफआई ने दो दक्षिण एशियाई (साबा) चैंपियनशिप, फीबा मध्य एशिया बोर्ड बैठक और फीबा न्यू स्पर्धा प्रणाली कार्यशाला की मेजबानी भी की है।
बीएफआई के महासचिव मुखी शर्मा ने सरकार की मान्यता पर कहा, गोविंदराज के मार्गदर्शन में बास्केटबॉल को लेकर अभी तक जो काम किया गया है, यह उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है। मैं पिछले ढाई वर्षों में हमारा समर्थन करने वाले सभी पक्षों का धन्यवाद करना चाहता हूं। हम इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। (वार्ता)