• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Undertaker, Ring, WWF, WrestleMania
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (16:15 IST)

अब रिंग में नहीं दिखेगा अंडरटेकर का जलवा

अब रिंग में नहीं दिखेगा अंडरटेकर का जलवा - Undertaker, Ring, WWF, WrestleMania
डब्ल्यूडब्ल्यू के फैन्स को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें डैडमैन के नाम से मशहूर अंडरटेकर रिंग में दिखाई नहीं देंगे। डैडमैन के नाम से मशहूर अंडरटेकर ने रैसलमेनिया33 रोमन रेंस के हाथों हार के बाद रिंग को अलविदा कह दिया है। अंडरटेकर का रिंग में आने का अंदाज ही बेहतरीन था। 
 
रैसलमेनिया का मेन इवेंट अंडरटेकर और रोमम रेंस के बीच हुआ। रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे द डैडमैन की  एक न चली और रैसलमेनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अंडरटेकर को रैसलमेनिया में फिर से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद अंडरटेकर ने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया। यह रैसलमेनिया में अंडरटेकर की दूसरी हार है। इससे पहले अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था। 
 
मैच के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी हालत काफी बुरी थी। फैंस भी अंडरटेकर का नाम चैंट कर रहे थे, प्रशंसकों की आखें नम थीं। अंत में रिंग में अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया। इससे स्पष्ट हो गया कि अंडरटेकर ने संन्यास ले लिया है।
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा सीओए