बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, COA, IPL Twenty20 tournament,
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (17:55 IST)

बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा सीओए

BCCI
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) आईपीएल ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के 10वें सत्र के सफल संचालन के लिए बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों से हैदराबाद में मुलाकात करेगी। 
 
सीओए के सदस्य विनोद राय और विक्रम लिमये सीनियर उपाध्यक्ष सीके खन्ना, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के साथ 5 अप्रैल को बैठक करेंगे और यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आईपीएल का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो। 
 
बैठक में इसी 9 अप्रैल को होने वाली विशेष आमसभा की बैठक के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। इसमें एन. श्रीनिवासन का गुट आईसीसी बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में भेजने के लिए तमिलनाडु के इस दिग्गज के नाम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पठान की नजरें वापसी पर