शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Uganda Marathon Olympian Athlete Rebecca Cheptegei succumbs to her burn injuries
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (17:58 IST)

ओलंपिक एथलीट ने घरेलू हिंसा में गंवाई जान, जला कर मार डाला ब्वाएफ्रेंड ने

Domestic Violence
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली युगांडा की एथलीट रेबेका चेप्टेगी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत्यू हो गई। पेरिस में आयोजित ओलंपिक का हिस्सा रही इस एथलीट को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा। उनके ब्वाएफ्रेंड या लिव इन पार्टनर पर उनको जिंदा जलाए जाने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया है कि 33 साल की मैराथन रनर पर हमला उनके पूर्व बॉयफ्रेंड ने किया था।स्थानीय मीडिया ने पुलिस चीफ़ जेरेमिया ओले कोसिओम के हवाले से बताया, "कपल (रेबेका और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड) का घर के बाहर झगड़ा हो रहा था. इस दौरान बॉयफ्रेंड को महिला (रेबेका) पर कोई तरल पदार्थ डालते हुए देखा गया था।"

युगांडा एथलीट फेडरेशन ने एक्स पर लिखा, "हमें आज सुबह अपनी एथलीट रेबेका चेप्टेगी की मौत की ख़बर बताते हुए दुख हो रहा है. वो घरेलू हिंसा का शिकार हुईं। फ़ेडरेशन होने के नाते हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और न्याय की मांग करते हैं।"
एल्डोरेट शहर के मोई टीचिंग एंड रेफरल अस्पताल के प्रवक्ता ओवेन मेनाच ने गुरुवार को इस खबर को सही बताया।उनके मुताबिक लंबी दूरी की इस धावक की मृत्यू गुरुवार सुबह तड़के हो गई थी और उनके अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। इस पैट्रोल हमले में  खिलाड़ी का 80% शरीर जल गया था।  चेप्टेगी ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की मैराथन दौड़ में भाग लिया था। वह 44वें स्थान पर रही थी।
ये भी पढ़ें
Duleep Trophy डेब्यू में सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने जड़ा शतक (Video)