कोरोना वायरस महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों और आईओसी ने बार बार कहा है कि ओलंपिक 24 जुलाई से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे लेकिन एक स्थानीय सर्वे में 70 प्रतिशत जापानियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि खेल समय पर होंगे।
ओलंपिक मशाल शुक्रवार को यूनान से विमान से यहां पहुंचेगी। चार महीने तक चलने वाली मशाल रेली 26 मार्च को शुरू होगी।