गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Theft reported in the room of Football star Lionel Messi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (23:49 IST)

मेस्सी के घर लाखों की चोरी, मैच खेलने के दौरान हुई वारदात

लियोनेल मेसी
खबर है कि फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कमरे से लाखों रुपये की चोरी हुई है। वारदात के समय मेसी अपने क्लब पीएसजी के लिए चैंपियंस लीग खेल रहे थे। उनकी पत्नी और उनके तीनों बच्चे भी उनके साथ पेरिस में ही थे।मेसी के कमरे से चोरी हुए गहनों की कीमत 29.64 लाख और नगदी की कीमत 11.11 लाख रुपये हैं।ये चोर उनके कमरे की छत तोड़कर अंदर घुसे थे। स्थानीय पुलिस और होटल मामले की जांच कर रहे हैं।

मेस्सी के बिना नाकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर बार्सीलोना

स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी से जुदा होने के बाद बार्सीलोना के सितारे गर्दिश में चले गए हैं और चैम्पियंस लीग फुटबॉल में उसे लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा।

पहले मैच में बायर्न म्युनिख से 3 . 0 से हारने के बाद उसे बेनफिका ने बुधवार को इसी अंतर से हराया । ग्रुप में सबसे नीचे काबिज बार्सीलोना अब 2000 . 01 के बाद पहली बार नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है।

बेनफिका के लिये डारविन नुनेज ने दो और रफा सिल्वा ने एक गोल किया । बार्सीलोना के खिलाफ क्लब ने 60 साल में पहली जीत दर्ज की है।

बार्सीलोना को अब डायनामो कीव से खेलना है । दो दशक में पहली बार मेस्सी के बिना खेल रही टीम सभी प्रतिस्पर्धाओं में पिछले पांच में से एक ही मैच जीत सकी है।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्य: बैंच स्ट्रेंग्थ आजमा सकती है दिल्ली, मुंबई को हर हाल मेंं जीत की जरूरत