सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sushil Kumar, Olympian
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मई 2016 (19:48 IST)

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के दिल का दर्द...

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के दिल का दर्द... - Sushil Kumar, Olympian
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिए 74 किलोग्राम वर्ग में खुद को दरकिनार किए जाने पर पहलवान सुशील कुमार ने दुख जाहिर किया। सुशील ने कहा कि उन्हें पहले ही क्यों नहीं बता दिया गया कि उनका नाम नहीं भेजा जाएगा। उनका साथ सतपाल जी ने भी दिया।
सुशील ने कहा कि दुख होता है कि आज मुझे एक छोटी सी बात के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। देश के बाहर ट्रायल होता है, मैं खिलाड़ी हूं हर कोशिश करुंगा। मुझे एक मौका मिलना ही चाहिए। अगर नहीं भेजना था तो 2 साल से प्रैक्टिस क्यों करवाई। मैं परिवार से दूर रहा, मेहनत की।
 
सतपाल जी ने भी सुशील का साथ देते हुए कहा कि ट्रायल होना चाहिए और होगा। सुशील देश का महान खिलाड़ी है। फेडरेशन ने उस पर पैसे खर्च किए हैं। अगर नहीं भेजना था तो पहले बोल देते। अगर ट्रायल नहीं हुआ तो देश सड़क पर आएगा। प्रधानमंत्री जी से हम मांग करेंगे कि जस्टिस हो, दोनों खिलाड़ी ट्रायल में आएं और जो जीते वो ओलंपिक में जाए।
 
उल्लेखनीय है कि कुश्ती फेडरेशन ने 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील की जगह नरसिंह यादव का नाम रियो ओलंपिक के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को भेजा है। खुद नरसिंह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं सुशील उन्हें लड़ने की चुनौती दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
आईपीएल में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से धोया