मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9, Kings XI Punjab, Mumbai Indians, M
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मई 2016 (00:36 IST)

आईपीएल में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से धोया

आईपीएल में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से धोया - IPL 9, Kings XI Punjab, Mumbai Indians, M
विशाखापत्तनम। धारदार गेंदबाजी के बाद कप्तान मुरली विजय (नाबाद 54) और रिद्धिमान साहा (56) की शानदार पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन ओवर शेष रहते 7 विकेट से पीट दिया। 15 रन देकर चार विकेट झटकने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोयनिस को 'मैन ऑफ द मैच'  चुना गया। 
    
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की चुनौती नौ विकेट पर 124 रनों पर रोकने के बाद 17 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। मुरली ने 52 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रिद्धिमान साहा ने भी 40 गेंदों में 56 रनों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा। 
       
यह पंजाब की चौथी जीत है, जिसके साथ टीम के 11 मैचों में आठ अंक हो गए हैं। टीम एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर आ गई है। वहीं मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में यह छठी जीत है तथा टीम इसके साथ ही 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है। 
 
लक्ष्य कर पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं साबित हुई और दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला खाता खोले बगैर ही दूसरे ओवर में टिम साउदी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए लेकिन इसके बाद मुरली विजय और रिद्धिमान साहा ने स्थिति को संभाल लिया और दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़ डाले। हालांकि मैक्लेनेगन ने 16वें ओवर में साहा को बोल्ड कर दिया लेकिन तब तक 40 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 56 रनों की पारी खेल वह अपना काम कर चुके थे। 
    
मैक्लेनेगन ने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (0) को मिड ऑन में किरोन पोलार्ड के हाथों लपकवाकर पंजाब को तीसरा झटका दिया। टीम की जीत तक मुरली के साथ गुरकीरत सिंह (नाबाद 6) क्रीज पर डटे रहे। मुरली ने 52 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की कप्तानी पारी खेली। मुंबई की तरफ से मैक्लेनेगन ने 24 रन देकर दो तथा साउदी ने 22 रन देकर एक विकेट लिया। 
    
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पंजाब की धारदार गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सके। टीम की तरफ से किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 27 रन बनाए जबकि नीतीश राणा ने 25 तथा क्रुणाल पांड्या ने 19 रनों का योगदान दिया।
      
पंजाब की तरफ से मार्कस स्टोयनिस ने चार ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं संदीप शर्मा ने 11 रन खर्च कर दो विकेट तथा मोहित शर्मा ने 26 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किये। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। 
 
मुंबई को पहला झटका दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर ही लगा जब तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने उन्मुक्त चंद को गुरकीरत सिंह के हाथों लपकवा दिया। पार्थिव पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए उन्मुक्त बगैर खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। इसके अगले ही ओवर में संदीप शर्मा ने अंबाटी रायुडू (0) को भी क्लीन बोल्ड कर टीम को दबाव में ला दिया।
           
कप्तान रोहित शर्मा भी 24 गेंदों में 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। युवा बल्लेबाज नीतीश राणा भी 28 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रनों का योगदान देने के बाद स्टोयनिस की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। टीम को पांचवां झटका विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के रुप में लगा जो नौ रन बनाकर स्टोयनिस का शिकार बन गए।
           
बिग हिटर किरोन पोलार्ड तथा क्रुणाल पांड्या ने स्कोर को बढ़ाना शुरु किया और छठे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। स्टोयनिस ने पांड्या (19) को कैच आउट करा इस साझेदारी का अंत कर दिया। स्टोयनिस ने इसकी अगली ही गेंद पर पोलार्ड को भी बोल्ड कर दिया। पोलार्ड ने 20 गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत 27 रन ठोंके। मोहित शर्मा ने अगले ओवर में टिम साउदी (01) को पैवेलियन लौटा दिया।
          
संदीप शर्मा ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल मैक्लेनेगन (4) के रुप में मुंबई को नौंवा झटका दिया। हरभजन सिंह एक चौके तथा एक छक्के की बदौलत नाबाद 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। उनके साथ जसप्रीत बुमराह (नाबाद दो) भी डटे रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुपरस्टार मुक्केबाज विजेन्दर का 'नॉकआउट का छक्का'