सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sunny Leone, Bollywood actress, Govinda, Super Fight League
Written By

सुपर फाइट लीग में उतरेंगे सनी लियोन और गोविंदा

Sunny Leone
नई दिल्ली। बॉलीवुड सनसनी सनी लियोन और दिग्गज स्टार गोविंदा यहां सीरीफोर्ट स्टेडियम में चल रही सुपर फाइट लीग (एसएफएल) में इस सप्ताह शिरकत करने आएंगे। 
            
सनी लियोन इस मिक्सड मार्शल आर्टस लीग के मुकाबले देखने शुक्रवार को पहुंचेगी जबकि गोविंदा शनिवार को आएंगे। संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान रविवार को सीरीफोर्ट में मौजूद रहेंगे। 
            
सलीम-सुलेमान ने 20 जनवरी को एसएलएफ की ओपनिंग सैरेमनी में परफार्म किया था। इस लीग के टीम मालिकों में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, सलीम-सुलेमान, टाइगर श्राफ, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं। 
            
शुक्रवार को गुजरात वारियर्स और बेंगलुरु टाइगर्स, शनिवार को मुंबई मैनिएक्स और गोवा पाइरेट्स तथा रविवार को यूपी नवाब्स और हरियाणा सुल्तांस के बीच मुकाबले होंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पीटरसन भारत के बारे में रखते हैं यह राय, ऑस्ट्रेलिया को दी सलाह