मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sunil on Indias win against South Korea in Champions trophy
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 15 जून 2016 (14:13 IST)

द.कोरिया के खिलाफ मैच हमारे लिए क्वार्टर फाइनल था : सुनील

Champions trophy
लंदन। भारतीय उपकप्तान एसवी सुनील ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच को क्वार्टर फाइनल समझा और आक्रामक हॉकी खेली।
 
सुनील ने कहा कि हम मैच जीतने के इरादे से ही उतरे थे और लक्ष्य हासिल करने की खुशी है। भारत के अब 4 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और आखिरी लीग मैच में उसे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
 
सुनील ने कहा कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ विजयी गोल देर से हुआ लेकिन हमारा लक्ष्य अधिकतम 3 अंक बनाना था, जो हमने बनाए। भारत को मैच में 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीयों ने 1 भी नहीं गंवाया। भारतीय स्ट्राइकर तलविंदर सिंह ने कहा कि हमने पूरे मैच में आक्रामक हॉकी खेली, क्योंकि हमें हर हालत में जीतना था।
 
तलविंदर ने कहा कि कोरिया के बराबरी के गोल से भारत पर दबाव नहीं बना चूंकि भारतीय लगातार हमले कर रहे थे। सुनील ने कहा कि गोल करने के अधिक से अधिक मौके भुनाने की टीम पूरी कोशिश कर रही है और मैच-दर-मैच प्रदर्शन में सुधार आ रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया