बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sultan Azlan Shah Hockey Cup, Hockey India
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (19:09 IST)

'अजलान शाह कप' के लिए पुरुष हॉकी टीम रवाना

Sultan Azlan Shah Hockey Cup
बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का 18 सदस्‍यीय दल 27वें सुल्तान अजलान शाह कप में भाग लेने के लिए मंगलवार रात मलेशिया रवाना हो गया। कप्तान सरदार सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम मंगलवार रात को यहां केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मलेशिया के लिए रवाना हुई।


टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को रियो ओलंपिक की स्वर्ण विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले से करेगी। मलेशिया के इपोह में तीन से दस मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें भी भाग ले रही हैं।

भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला रविवार को इंग्लैंड से, तीसरा मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से, चौथा बुधवार को मेजबान मलेशिया और पांचवां शुक्रवार को आयरलैंड से खेलेगी। फाइनल 10 मार्च को खेला जाएगा। कप्तान सरदार सिंह ने मलेशिया रवाना होने से पहले कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया और ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को भी हराने की क्षमता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिंधू ने किया अपने सपने का खुलासा