ब्राजील बना सुब्रतो फुटबॉल कप चैंपियन
नई दिल्ली। फुटबॉल की महाशक्ति ब्राजील की युवा टीम ने शनिवार को अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए 57वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के जूनियर अंडर-17 वर्ग के फाइनल में आर्मी ब्वायज को कड़े संघर्ष में 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया।
ब्राजील के क्लब एटलेटिको परानेंस ने रोमांचक संघर्ष के बाद आर्मी ब्यॉज को 1-0 से शिकस्त दी। ब्राजील का भारत की धरती पर इस महीने यह लगातार दूसरा खिताब है। ब्राजील की अंडर-17 टीम ने इसी महीने गोवा में पांच देशों का पहला ब्रिक्स फुटबॉल टूर्नामेंट जीता था।
मैच में ब्राजील के खिलाड़ी ब्रूनो ने चौथे मिनट में ही गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद आधे समय तक आर्मी ब्यॉज की टीम भी गोल करने के लिए प्रयास करती रही लेकिन वह ब्राजील की टीम के सामने गोल करने में असफल रही। हॉफ टाइम तक ब्राजील 1-0 से आगे रहा।
आधे समय के बाद ब्राजील और आर्मी ब्यॉज की टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं। दोनों ही टीमें एक-दूसरे की ताकत को पहचान चुकी थीं। आर्मी ब्वायज को लगातार घरेलू समर्थन मिल रहा था लेकिन ब्राजील ने अपने दिग्गज खिलाड़ी रिवाल्डो की मौजूदगी में अपने एक गोल की बढ़त को अंत तक कायम रखा।
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रिवाल्डो ने अपने देश की टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारी भी मौजूद थे।
'फेयर प्ले' का पुरस्कार मिजोरम टीम को मिला। सर्वश्रेष्ठ कोच और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार क्रमश: ब्राजील टीम के कोच मार्कोस और स्केंडेय को दिया गया। सबसे होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार दीप मजूमदार को मिला। (वार्ता)