सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stephen Constantine, Indian Football Team Coach
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (17:05 IST)

स्टीफन कॉन्स्टेनटाइन बोले, मैं जीत से संतुष्ट हूं...

स्टीफन कॉन्स्टेनटाइन बोले, मैं जीत से संतुष्ट हूं... - Stephen Constantine, Indian Football Team Coach
मकाऊ। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेनटाइन ने मकाऊ के खिलाफ एएफसी एशिया कप फुटबॉल क्वालीफायर में 2-0 की जीत पर खुशी के साथ साथ गहरा संतोष भी व्यक्त किया है।
 
कॉन्स्टेनटाइन ने कहा कि मैं इस जीत के लिए अपनी टीम को बधाई देता हूं। विपक्षियों की रक्षापंक्ति को भेदना बहुत मुश्किल था। हमारे लिए यह जीत बहुत ही कीमती है और इसकी बदौलत हम ग्रुप में नौ अंक के साथ शीर्ष पर हैं।
 
उन्होंने कहा कि विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति बहुत मजबूत थी, क्योंकि वे 8 से 9 खिलाड़ियों के साथ डिफेंस कर रहे थे। ऐसे में जो जीत हमें मिली है वह संतोषजनक है। कॉन्स्टेनटाइन के खिलाड़ी अब अपने 11 मैचों में अपराजेय हैं और ग्रुप में भी शीर्ष पर चल रहे हैं। भारतीय टीम ने 2 जून 2016 में लाओस के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालीफायर राउंड एक के मैच से ही अपना कोई मैच नहीं गंवाया है।
 
बलवंत सिंह के दूसरे हॉफ के 2 शानदार गोलों की बदौलत भारत ने मेजबान मकाऊ को 2-0 से हराया था। कोच ने मैच में बलवंत के प्रदर्शन की प्रशंसा की, जो बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी उतरे थे। कॉन्स्टेनटाइन ने कहा कि बलवंत ने मैच में 2 गोल किए। उन्होंने वही किया, जो उन्हें करने के लिए कहा गया था। वह तो 4 गोल कर सकते थे। भारतीय टीम अब 10 अक्टूबर को मकाऊ के खिलाफ ही अपना अगला मैच खेलने उतरेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
द. कोरिया और सउदी अरब को विश्वकप का टिकट