• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stephen Constantine, contracts, All India Football Federation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (22:00 IST)

एक साल बढ़ सकता है कोंसटेनटाइन का अनुबंध

Stephen Constantine
नई  दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंसटेनटाइन का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है। 
एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने अपने महासचिव कुशाल दास को कल जिम्मेदारी सौंपी थी कि वे भारत में भविष्य को लेकर कोंसटेनटाइन से बात करें। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला एआईएफएफ अध्यक्ष कुशाल दास लेंगे। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अब तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है। उनका (कोंसटेनटाइन का) अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है अगर उन्हें बरकरार रखना है तो। लेकिन यह अंतिम फैसला नहीं है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पुजारा और विजय के शतकों से भारत का करारा जवाब