• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star Sports Pro Kabaddi League, Yu Munba, Bengal Warriors
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (01:06 IST)

यू मुंबा की बंगाल वॉरियर्स पर शाही जीत

Other Sports News
हैदराबाद। शानदार आक्रामक और डिफेंस का मिश्रणभरा खेल दिखाते हुए यू मुंबा ने स्टार  स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में रविवार को दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को  26-18 से धूल चटाते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
यू मुंबा ने शुरुआत से तेज खेल दिखाते हुए लगातार बंगाल पर दबाव बनाए रखा। यू मुंबा ने जहां 10वें मिनट तक अपनी बढ़त 11-3 की कर दी, वहीं पहले हाफ की समाप्ति तक 16-9  के स्कोर के साथ 7 अंकों की बढ़त रखी। यू मुंबा ने रेड से जहां 11 अंक हासिल किए, वहीं  डिफेस से 13 अंक जुटाए। 
 
विजेता टीम ने दूसरे हाफ में भी विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और लगातार अंक  बटोरते हुए 26-18 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यू मुंबा की तरफ से रिषांक डेवडिगा  ने सर्वाधिक 5 अंक बटोरे, वहीं राकेश कुमार और सुरजीत ने 4-4 अंक जुटाए। कप्तान अनूप कुमार ने भी 3 अंक हासिल किए। 
 
यू मुंबा के इस जीत के बाद 5 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और वे दूसरे स्थान पर आ गई है,  वहीं बंगाल इस हार के बाद 7 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। (वार्ता)